टेस्ला का भारत में पहला कदम: मुंबई में खुला सुपरचार्जर स्टेशन, अब इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में मचेगा तहलका!
Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2025 | 
मुंबई। दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारतीय बाजार में अपनी रणनीतिक एंट्री को और मजबूत करते हुए मुंबई में अपना पहला चार्जिंग स्टेशन लॉन्च कर दिया है। ऑटोमोबाइल जगत में इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है, क्योंकि यह सीधे तौर पर भारत में टेस्ला के संचालन की शुरुआत का संकेत है।
बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के वन बीकेसी में शुरू हुए इस अत्याधुनिक चार्जिंग स्टेशन पर चार वी4 सुपरचार्जिंग स्टॉल और चार एसी डेस्टिनेशन चार्जर उपलब्ध हैं, जो ग्राहकों को तेज और कुशल चार्जिंग सुविधा देंगे।
टेस्ला के सुपरचार्जर, जो डीसी फास्ट चार्जर हैं, 250 किलोवाट की अधिकतम चार्जिंग स्पीड प्रदान करते हैं, जिनकी प्रति किलोवाट घंटा कीमत ₹24 तय की गई है। वहीं, एसी डेस्टिनेशन चार्जर, जो 11 किलोवाट तक की चार्जिंग देते हैं, ₹14 प्रति किलोवाट घंटा की किफायती दर पर उपलब्ध हैं।
यह लॉन्च टेस्ला के जुलाई के मध्य में इसी बीकेसी इलाके में देश का पहला शोरूम खोलने के बाद हुआ है, जो कंपनी की भारत की आर्थिक राजधानी में मजबूत पैठ बनाने की योजना को दर्शाता है।
अपने चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करते हुए, टेस्ला की योजना सितंबर के अंत तक मुंबई में तीन और चार्जिंग स्टेशन खोलने की है, जो नवी मुंबई, ठाणे और लोअर परेल जैसे प्रमुख इलाकों में स्थापित किए जाएंगे। इस कदम का उद्देश्य भारत में टेस्ला के प्रीमियम ग्राहकों को बेहतरीन सेवा प्रदान करना और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को बढ़ावा देना है।
कंपनी ने भारत में अपनी पहली कार, मॉडल वाई, को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। इसके दो संस्करण हैं - ₹67.89 लाख की शुरुआती कीमत वाला लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव मॉडल और ₹59.89 लाख वाला रियर-व्हील ड्राइव मॉडल। ये दोनों मॉडल चीन की शंघाई गिगाफैक्ट्री से आयात किए जा रहे हैं और इनकी डिलीवरी 2025 की तीसरी और चौथी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है। ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए, टेस्ला ने बीकेसी में शोरूम के पास ही एक 24,500 वर्ग फुट का सर्विस सेंटर भी लीज पर लिया है।
[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]
[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]
[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]