भारत में टेस्ला का आगाज: 4 अगस्त को मुंबई में खुला पहला चार्जिंग स्टेशन, Model Y की बुकिंग शुरू
Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2025 | 
मुंबई। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हो रही है। टेस्ला ने 4 अगस्त को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला चार्जिंग स्टेशन लॉन्च करने की घोषणा की है। यह कदम न केवल टेस्ला की भारतीय बाजार में औपचारिक एंट्री का प्रतीक है, बल्कि देश में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।
अत्याधुनिक चार्जिंग स्टेशन की खासियतें बीकेसी स्थित यह अत्याधुनिक स्टेशन कुल आठ चार्जिंग स्टॉल से लैस होगा। इनमें से चार V4 सुपरचार्जर होंगे, जो 250kW की हाई-स्पीड DC चार्जिंग क्षमता प्रदान करेंगे, जबकि चार 11kW के AC डेस्टिनेशन चार्जर होंगे। हाई-स्पीड सुपरचार्जर की दर ₹24 प्रति kWh और डेस्टिनेशन चार्जर की दर ₹14 प्रति kWh होगी।
टेस्ला के अनुसार, Model Y महज 15 मिनट में 267 किलोमीटर की रेंज चार्ज कर सकता है। यह स्टेशन भारत में प्रस्तावित आठ सुपरचार्जिंग लोकेशनों में से पहला है, जिससे लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक यात्रा संभव हो सकेगी।
ऑनलाइन 'डिजाइन स्टूडियो' और Model Y की लॉन्चिंग चार्जिंग स्टेशन लॉन्च के साथ ही, टेस्ला ने भारत में अपना ऑनलाइन "डिजाइन स्टूडियो" भी शुरू कर दिया है। अब ग्राहक टेस्ला की वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद के अनुसार वाहन को कस्टमाइज और ऑर्डर कर सकते हैं।
फिलहाल, भारत में टेस्ला Model Y की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसकी डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही से मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम जैसे प्रमुख शहरों में प्राथमिकता के आधार पर शुरू होगी।
टेस्ला Model Y के वेरिएंट और कीमत टेस्ला Model Y दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है:
रियर-व्हील ड्राइव: इसकी अधिकतम रेंज 500 किलोमीटर है और यह 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 5.9 सेकंड में पकड़ सकती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹59.89 लाख है।
लॉन्ग रेंज
रियर-व्हील ड्राइव: यह एक बार चार्ज करने पर 622 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है और 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 5.6 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹67.89 लाख है।
हर नई टेस्ला Model Y के साथ एक मुफ्त वॉल कनेक्टर भी दिया जा रहा है, जिससे ग्राहक आसानी से अपने घर पर भी वाहन को चार्ज कर सकते हैं। टेस्ला की यह भारत में एंट्री, तकनीक और पर्यावरण के संतुलन की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में बदलाव का संकेत है।
[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]
[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]
[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]