businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

केंद्र सरकार ऑटोमोबाइल सेक्टर के बाजार विस्तार और सप्लाई चेन को करेगी मजबूत : पीयूष गोयल

Source : business.khaskhabar.com | Sep 12, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 the central government will strengthen the market expansion and supply chain of the automobile sector piyush goyal 752208मुंबई। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि केंद्र सरकार का मुख्य लक्ष्य ऑटोमोबाइल उद्योग के विकास को बढ़ावा देना और रोजगार के अवसर पैदा करना है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) के एक कार्यक्रम में बोलते हुए, उन्होंने इस सेक्टर को ग्राहकों और कंपनियों के बीच एक "इंटरफेस" बताया। 
पीयूष गोयल ने बिक्री के बाद की सेवा (after-sales service) और स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने उन कंपनियों के बारे में चिंता व्यक्त की जो भारत में काम शुरू करने के बाद अचानक बंद हो जाती हैं, जिससे ग्राहकों को परेशानी होती है। 
इस समस्या को हल करने के लिए, उन्होंने एक फ्रेमवर्क या चार्टर बनाने का सुझाव दिया। इसके तहत, कंपनियों को परिचालन बंद करने से पहले एक निश्चित समय तक स्थानीय उपस्थिति बनाए रखने और ग्राहकों को सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध होना होगा। उन्होंने कहा कि यह कदम ग्राहकों की निराशा को कम करेगा और ऑटोमोबाइल सेक्टर की विश्वसनीयता को बढ़ाएगा। 
मंत्री ने कहा कि भारत कई विकसित देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (FTA) पर बातचीत कर रहा है, जिससे वैश्विक निवेश आकर्षित होगा। उन्होंने जोर दिया कि प्रतिस्पर्धा निष्पक्ष होनी चाहिए क्योंकि यह दक्षता और उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार करती है। 
गोयल ने यह भी कहा कि भारत का उद्देश्य घरेलू विनिर्माण को मजबूत समर्थन देते हुए बाजार का विस्तार करना और सप्लाई चेन को मजबूत करना है। उन्होंने ऑटोमोबाइल सेक्टर से 'स्वदेशी' और 'भारत में निर्मित' (Made in India) उत्पादों को बढ़ावा देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे घरेलू उद्योग को मदद मिलेगी और देश की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।

[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]