businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आ गई खबर: 3 सितंबर को लॉन्च हो रही मारुति की नई SUV, Creta-Seltos की बढ़ेगी टेंशन

Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 the news has arrived maruti new suv is being launched on september 3 tension of creta seltos will increase 747185मुंबई। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह 3 सितंबर 2025 को अपनी नई मिड-साइज SUV लॉन्च करेगी। यह कदम मारुति को मिड-साइज SUV सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने में मदद करेगा, जहाँ फिलहाल हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसे मॉडल का दबदबा है। 
यह नई SUV सीधे तौर पर भारतीय बाजार की सबसे लोकप्रिय मिड-साइज SUVs जैसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन और टोयोटा हायराइडर को टक्कर देगी। इस सेगमेंट में मारुति की एंट्री से ग्राहकों को एक नया और भरोसेमंद विकल्प मिलेगा, जो कीमत के मामले में इन प्रतिद्वंद्वियों से ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो सकता है। 
इंजन और संभावित वेरिएंट्सः हालांकि कंपनी ने अभी तक तकनीकी जानकारी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऑटो सेक्टर की रिपोर्टों के अनुसार, इस SUV में 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा, हाइब्रिड और CNG वर्जन भी पेश किए जाने की संभावना है। अगर ऐसा होता है, तो यह उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प होगा जो माइलेज और कम रनिंग कॉस्ट को प्राथमिकता देते हैं। 
पोर्टफोलियो में जगह और रणनीतिः यह नई SUV मारुति की मौजूदा SUV लाइनअप, जिसमें ब्रेजा (Brezza), ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) और फ्रॉन्क्स (Fronx) शामिल हैं, को और मजबूत करेगी। इसे ब्रेजा से ऊपर और ग्रैंड विटारा से नीचे पोजीशन किया जाएगा, जिससे यह कीमत और फीचर्स के बीच एक अच्छा संतुलन स्थापित करेगी। मारुति इस कार को अपने एरिना (Arena) डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेचेगी, जिससे यह कंपनी के मौजूदा ग्राहकों के लिए एक विश्वसनीय विकल्प बन जाएगी। 
इस लॉन्च के साथ, मारुति का लक्ष्य मिड-साइज SUV सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना और अन्य ब्रांड्स के वर्चस्व को चुनौती देना है। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में SUV की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए, यह कदम मारुति के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]