चेन्नई| बैंक यूनियनों द्वारा घोषित
दो दिवसीय हड़ताल के स्टेटस का पता 27 जनवरी को तब चलेगा जब यूनियन और
प्रबंधन के बीच एक और दौर की सुलह बैठक होगी।
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने
आईएएनएस को बताया, "30 व 31 जनवरी को हड़ताल का आह्वान किया गया है।
मंगलवार को मुंबई में उप मुख्य श्रम आयुक्त की सुलह बैठक में हमारी मांगों
के समाधान का कोई ठोस आश्वासन नहीं निकला। दूसरी ओर, भारतीय बैंक संघ
(आईबीए) ने कहा कि वह 15 दिनों के भीतर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस
(यूएफबीयू) के साथ चर्चा करने के लिए तैयार है।"[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]
[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]
[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]