businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

5 लाख के भीतर लॉन्च होंगी ये 4 दमदार बाइक्स, एडवेंचर से स्पोर्ट्स तक मिलेगा हर राइडिंग ऑप्शन

Source : business.khaskhabar.com | Dec 11, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 these 4 powerful bikes will be launched within rs 5 lakh offering every riding option from adventure to sports 774862नईदिल्ली। भारत का टू-व्हीलर मार्केट अगले साल नई लॉन्चिंग के साथ और अधिक प्रतिस्पर्धी होने जा रहा है। कई ब्रांड अपनी ऐसी मोटरसाइकिलें लाने की तैयारी में हैं जिनकी कीमत 5 लाख रुपए की रेंज से नीचे रहने वाली है। 
एडवेंचर, स्पोर्ट्स और रूटीन राइडिंग—हर तरह के राइडर्स के लिए अलग-अलग विकल्प उपलब्ध होने वाले हैं। बेहतर इंजन टेक्नोलॉजी, नए फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन के साथ ये मोटरसाइकिलें 2026 के शुरुआती महीनों में बाजार में हलचल मचाने वाली हैं। आइए जानते हैं कौन-सी चार बाइक्स सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं और क्यों इन्हें लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। 
BMW F 450 GSः एडवेंचर राइडिंग की दुनिया में BMW की यह एंट्री-लेवल पेशकश काफी चर्चा में है। नया मॉडल 420cc पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आएगा, जो करीब 48bhp की पावर और 43Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ एक ऐसा सिस्टम दिया जाएगा जो बिना क्लच दबाए गियर शिफ्ट करने में मदद करेगा। लंबे सफर, कठिन रास्तों और टूरिंग की चाहत रखने वाले राइडर्स को यह बाइक एक प्रीमियम लेकिन किफायती विकल्प दे सकती है। कीमत 4 से 5 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना जताई जा रही है। 
Brixton Crossfire 500 Storrः अगर आप शहर की सड़कों और लंबी दूरी दोनों पर चलने वाली एडवेंचर-टूरर बाइक की तलाश में हैं, तो Brixton की यह मशीन आपके लिए आकर्षक विकल्प बन सकती है। 486cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन वाली यह बाइक 47bhp की पावर और 43Nm का टॉर्क उत्पन्न करेगी। डिज़ाइन और परफॉर्मेंस दोनों ही इसे ऐसे राइडर्स के लिए आदर्श बनाते हैं जो रोजमर्रा की राइडिंग के साथ टूरिंग का रोमांच भी बनाए रखना चाहते हैं। 
KTM RC 390 (2026 Model)ः स्पोर्ट्स बाइक की कैटेगरी में यह मॉडल पहले से ही युवाओं की पसंद रहा है और अब इसका अपडेटेड वर्ज़न लॉन्च होने वाला है। नया मॉडल 399cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आएगा, जो लगभग 45bhp की पावर और 39Nm का टॉर्क देगा। इसके साथ 5-इंच TFT डिस्प्ले, राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS जैसे हाई-एंड फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है। तेज रफ्तार, स्पोर्टी डिज़ाइन और बेहतर कंट्रोल की तलाश में रहने वाले राइडर्स के लिए यह बाइक करीब 3 लाख रुपये में बढ़िया पैकेज पेश करेगी। 
 KTM RC 160ः दैनिक आवागमन और हल्की-फुल्की स्पोर्ट्स राइडिंग के लिए यह बाइक नया विकल्प बनकर आ सकती है। 164.2cc इंजन के साथ आने वाली RC 160 में 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-असिस्ट क्लच जैसे फीचर्स दिए जाएंगे, जो ट्रैफिक और हाईवे दोनों पर राइड को आरामदायक बनाते हैं। छोटे इंजन के बावजूद परफॉर्मेंस को संतुलित रखने की कोशिश की गई है। कीमत लगभग 2 लाख रुपये रहने की उम्मीद है, जिससे यह नए राइडर्स और युवा खरीदारों के लिए काफी आकर्षक विकल्प बन सकती है।

[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]


[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]