Grand Vitara पर मारुति का धमाकेदार डबल: एक्सचेंज के साथ 5 साल बाद 50% बायबैक की गारंटी!
मारुति सुजुकी ने नई ग्रैंड विटारा के लिए "पुरानी कार दो, नई ले जाओ" स्कीम शुरू की है, जिससे पुरानी मारुति कार (5 साल/75,000 किमी तक) को एक्सचेंज कर ₹9,999/माह की कम EMI पर नई SUV खरीद सकते हैं। इस स्कीम में 5 साल बाद 50% बायबैक वैल्यू की गारंटी भी है। यह पायलट प्रोजेक्ट दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में शुरू हुआ है, और सफल होने पर इसे अन्य मॉडलों तक बढ़ाया जाएगा।
हुंडई का मास्टरस्ट्रोक: 2030 तक भारत में लॉन्च होंगी 26 नई कारें, EV और हाइब्रिड पर खास जोर!
हुंडई ने 2030 तक भारतीय बाजार में 26 नई कारें लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसमें पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल के साथ-साथ फेसलिफ्ट और नई एसयूवी भी शामिल होंगी। यह कदम भारत को वैश्विक उत्पादन केंद्र बनाने और टाटा-महिंद्रा से बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना करने के लिए उठाया गया है। प्रमुख आगामी मॉडलों में बेयान (2026), नई वेन्यू (अक्टूबर 2025), नई क्रेटा (2028), और एक्सटर/वरना फेसलिफ्ट शामिल हैं, जो बेहतर फीचर्स और विविधता प्रदान करेंगे।
Hyundai Verna SX Plus वेरिएंट लॉन्च: शानदार फीचर्स के साथ दमदार लुक, कीमत 13.79 लाख से शुरू
हुंडई ने युवाओं के लिए Verna SX Plus वेरिएंट ₹13.79 लाख से लॉन्च किया है, जिसमें टॉप मॉडल के फीचर्स (LED हेडलाइट्स, अलॉय व्हील्स, बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड सीटें) दिए गए हैं। 1.5L पेट्रोल इंजन 18-19 kmpl माइलेज देता है और इसमें 6 एयरबैग्स सहित दमदार सेफ्टी फीचर्स हैं। ₹4,500 के एडॉप्टर से वायरलेस CarPlay/Android Auto भी मिलेगा।
ड्राइवरलेस एंट्री के साथ लॉन्च हुई Tata Harrier EV: 627 किमी रेंज, 4WD और धांसू फीचर्स से भरेगी SUV मार्केट में जान
टाटा मोटर्स ने Harrier EV को ₹21.49 लाख (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया, बुकिंग 2 जुलाई से शुरू होगी। यह भारत की पहली मास-मार्केट 4WD इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें लैंड रोवर चेसिस और acti.ev+ आर्किटेक्चर है। इसकी ड्राइविंग रेंज 627 किमी (ARAI) है, और यह रिमोट पार्किंग असिस्ट, 6 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम केबिन जैसे फीचर्स से लैस है। 80% लोकल कंपोनेंट्स और लाइफटाइम वारंटी इसकी खासियतें हैं।
मारुति ग्रैंड विटारा ने रचा इतिहास: 32 महीनों में 3 लाख बिक्री, बनी सबसे तेज बिकने वाली मिड-साइज़ SUV
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भारत की सबसे तेजी से बिकने वाली मिड-साइज़ एसयूवी बन गई है, जिसने 32 महीनों में 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। इसकी सफलता के मुख्य कारण 27.97 किमी/लीटर का बेहतरीन माइलेज, ऑल-व्हील ड्राइव और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प, सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स सहित उन्नत फीचर्स, मारुति का व्यापक डीलरशिप नेटवर्क, और इसका प्रीमियम डिज़ाइन हैं।
भारत में तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री, मई में मार्केट शेयर 4 प्रतिशत के पार
फाडा के आंकड़ों के अनुसार, इन शीर्ष तीन इलेक्ट्रिक कार कंपनियों की इस सेगमेंट में कुल बिक्री में 87 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है। फाडा का अनुमान है कि रेयर अर्थ मिनरल की आपूर्ति में रुकावटों के चलते पूरा ग्लोबल ईवी सिस्टम प्रभावित हो सकता है। इसके कारण ईवी के उत्पादन में कमी देखने को मिल सकती है, जिसका असर रिटेल सेल्स पर भी हो सकता है।
होंडा ला रही है दमदार Civic Type R : 330 bhp पावर के साथ Volkswagen GTI को मिलेगी सीधी टक्कर
होंडा भारत में अपनी पावरफुल Civic Type R लॉन्च करेगी, जिसकी संभावित कीमत ₹50-60 लाख (एक्स-शोरूम) होगी। यह 330bhp के 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी, जो इसे 5.4 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार देता है। Nurburgring ट्रैक रिकॉर्ड वाली यह कार Volkswagen GTI को टक्कर देगी। होंडा हाइब्रिड और EV मॉडल भी लाने की योजना बना रही है।
Suzuki V-Strom 800DE 2025 भारत में लॉन्च: नए उत्सर्जन मानकों और आकर्षक रंगों के साथ एडवेंचर राइडर्स के लिए तैयार
सुजुकी ने 2025 V-Strom 800DE को भारत में ₹10.30 लाख (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया। यह OBD-2B मानकों के अनुरूप है और तीन नए रंगों में उपलब्ध है। इसमें 776cc पैरेलल-ट्विन इंजन, 220mm ग्राउंड क्लीयरेंस, 21-इंच फ्रंट व्हील, और S.I.R.S., ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्ट जैसे उन्नत फीचर्स हैं। यह एडवेंचर बाइक, दमदार प्रदर्शन और नई तकनीक के साथ, राइडर्स के लिए एक आकर्षक विकल्प है।
वाहनों की गिरती बिक्री को लेकर राहुल गांधी का दावा फर्जी, इंडस्ट्री डेटा ने बताई सही तस्वीर
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि देश में बीते एक साल में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 17 प्रतिशत और कार की बिक्री में 8.6 प्रतिशत की गिरावट हुई है। हालांकि, इंडस्ट्री डेटा कुछ अलग ही तस्वीर बता रहा है।
टेरा मोटर्स ने 3.6 लाख में लॉन्च किया केयोरो प्लस ई-ऑटो, 0 डाउन पेमेंट और 5 साल की वारंटी के साथ
जापानी कंपनी टेरा मोटर्स ने भारतीय इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर मार्केट में अपना नया मॉडल केयोरो प्लस (Kyoro+) लॉन्च कर दिया है। ₹3.6 लाख की कीमत पर पेश यह ई-ऑटो शहरी और अर्ध-शहरी परिवहन की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी खासियतों में 200 किमी की रेंज, 55 किमी/घंटा टॉप स्पीड, 0 डाउन पेमेंट, 5 साल की वारंटी, और आरामदायक सीटिंग शामिल हैं। यह मॉडल 28 किमी/घंटा की रफ्तार महज 5.6 सेकंड में पकड़ लेता है और पूरी तरह लोडेड होने पर भी 25 डिग्री की चढ़ाई आसानी से पार करता है।
मानसूनः भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की ग्रामीण मांग में उछाल: HSBC रिपोर्ट
HSBC की रिपोर्ट के अनुसार, औसत से अधिक मानसून और अच्छी रबी फसल से भारतीय ऑटोमोबाइल क्षेत्र में ग्रामीण मांग बढ़ी है, जिससे दोपहिया और ट्रैक्टर की बिक्री को गति मिली है। इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर का मार्केट शेयर 3.4% और दोपहिया का 6.1% हो गया है। टाटा, एमजी, एमएंडएम E4W में प्रमुख हैं, जबकि TVS, बजाज, ओला E2W में आगे हैं। यात्री वाहनों की मांग स्थिर है, जिससे डिस्काउंट बने रहेंगे।
एथर रिज्टा ने रचा इतिहास: लॉन्च के 1 साल के अंदर 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया
रिज्टा की लगातार बढ़ती बिक्री एथर की रणनीतिक सोच का परिणाम है। कंपनी ने अब युवाओं के अलावा परिवारों पर फोकस कर एक बड़ा बाज़ार तैयार किया है। यह बदलाव भारत में EV अपनाने की परिभाषा को विस्तार दे रहा है, जहां अब पूरे परिवार स्मार्ट, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प चुन रहे हैं।
ईवी इंडस्ट्री में उछाल: 2030 तक 2 लाख प्रोफेशनल होंगे शामिल, नई नीति से ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की उम्मीद
भारत की नई ईवी नीति से 2030 तक ईवी वर्कफोर्स में 2 लाख प्रोफेशनल शामिल होने की उम्मीद है, जिससे कार्बन उत्सर्जन में 1 बिलियन टन की कटौती होगी। यह नीति 15% कम आयात शुल्क पर इलेक्ट्रिक चार-पहिया वाहनों के आयात की अनुमति देकर टेस्ला जैसे वैश्विक ईवी निर्माताओं को भारत में ₹4,150 करोड़ के न्यूनतम निवेश के साथ लुभा रही है। इसका लक्ष्य भारत को ईवी के लिए एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना और रोजगार सृजन व तकनीकी उन्नति को बढ़ावा देना है, खासकर ईवी सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में।