businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोरोना का कहर : 2000 रुपये टूटा सोना, 6000 से ज्यादा लुढ़की चांदी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 17, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 2000 rupees gold more than 6000 silver slipped 434280मुंबई। कोरोना के कहर से शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के चलते भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को फिर बिकवाली के भारी दबाव में सोना 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा तो चांदी में 6,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट आई। सोने का भाव भारतीय सर्राफा बाजार में 40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गया। वहीं, चांदी 36,640 रुपये प्रति किलो तक लुढ़की।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के नेशनल सेकेट्ररी सुरेंद्र मेहता ने बताया कि शेयर बाजार में भारी गिरावट के समय निवेशकों के लिए महंगी धातुएं सोना और चांदी संकटमोचक बन गईं और वे सोना और चांदी बेचकर अपनी नकदी की जरूरतों को पूरा करने लगे।

देश के सर्राफा बाजार में 999 शुद्धता के सोने का भाव पिछले सप्ताह के 42,017 रुपये प्रति 10 ग्राम से 2,022 रुपये टूटकर 39,995 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

वहीं, चांदी का भाव शुक्रवार के 43,085 रुपये प्रति किलो से 6,445 रुपये लुढ़ककर 36,640 रुपये प्रति किलो पर आ गया।

हालांकि विदेशी बाजार में महंगी धातु में आई रिवकरी के बाद भारतीय वायदा बाजार में भी देर रात सोने-चांदी में थोड़ी रिकवरी दर्ज की गई।

रात 10.23 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के अप्रैल अनुबंध में पिछले सत्र से 538 रुपये यानी 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 39,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था। इससे पहले एमसीएक्स पर सोने का भाव 38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूटा।

वहीं, एमसीएक्स पर चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 3,864 रुपये की गिरावट के साथ 36,223 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 33,756 रुपये प्रति किलो तक लुढ़का।

केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण कारोबारी अपने मार्जिन कॉल को पूरा करने के लिए सोने और चांदी में बिकवाली करने लगे जिससे दोनों महंगी धातुओं में भारी गिरावट दर्ज की गई।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती से भी सोने और चांदी को सहारा नहीं मिला। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने अप्रैल अनुबंध में पिछले सत्र से 3.95 डॉलर की गिरावट के साथ 1,512.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 1,451 डॉलर प्रति औंस तक फिसला।

चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 9.41 फीसदी की गिरावट के साथ 13.13 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 11.77 डॉलर प्रति औंस तक उछला।

फेड ने बेंचमार्क ब्याज दर जो एक फीसदी से 1.25 फीसदी था उसे घटाकर शून्य से 0.25 फीसदी कर दिया है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर में एक फीसदी की कटौती की है। इससे पहले तीन मार्च को फेड ने ब्याज दर में 0.5 फीसदी की कटौती की थी। (आईएएनएस)

[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]