भुवनेश्वर। दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने ओडिशा सर्किल में 3जी रोमिंग सेवा शुरू की है। वोडाफोन इंडिया के कारोबार प्रमुख (ओडिशा) दीपक सलूजा ने बताया कि यह सेवा प्रीपेड व पोस्टपेड, दोनों ग्राहकों के लिए जोडेगी। पोस्टपेड प्लान में शुरआत 150 रूपए के मासिक किराए में 50एमबी डेटा से होती है।