अदाणी पोर्ट्स का मुनाफा 38 फीसदी गिरा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 24, 2018 | 

मुंबई। चालू वित्तवर्ष की सितंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान अदाणी पोट्र्स के मुनाफे में 38.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अदाणी पोट्र्स ने शेयर बाजारों में दाखिल नियामकीय फाइलिंग में कहा कि चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान उसका मुनाफा 614.23 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान तिमाही में 997.04 करोड़ रुपये थी।
इसके अलावा कंपनी ने क्रमिक आधार पर भी अपने मुनापे में 11.92 फीसदी की गिरावट दर्ज की है, जोकि इसके पिछली तिमाही में 697.40 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के कुल राजस्व में 39.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जोकि 2,922.32 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,962.12 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में रुपये के मूल्य में 5 फीसदी की गिरावट आई, जबकि चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में रुपये के मूल्य में 6 फीसदी की गिरावट आई, इसके कारण हमें चालू वित्तवर्ष की पहली छमाही में 953 करोड़ रुपये का नुकसान है, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली छमाही में हमें महज 47 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इसके कारण ही कंपनी के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है।’’
(आईएएनएस)
[@ लाल किताब : 5 दिन के 5 उपाय बदल देंगे आपकी तकदीर]
[@ इन पौराणिक कहानियों के कारण मनाया जाता है रक्षाबंधन का पर्व]
[@ सता रही है मोटापे की परेशानी, तो इन आसान तरीकों से करें दूर]