businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेजन ने 2018 में छुट्टी के सीजन में रिकॉर्ड बिक्री की

Source : business.khaskhabar.com | Dec 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 amazon announces record sales for holiday season in 2018 359596सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका की ऑनलाइन रिटेल दिग्गज अमेजन ने बुधवार को इस छुट्टी के सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि इस दौरान एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने उसकी प्राइम मेंबरशिप और ट्रायल आधार पर उसकी भुगतान सेवाओं के लिए साइनअप किया।

अमेजन ने कहा, ‘‘प्राइम मेंबरशिप छुट्टी के सीजन में बढऩा जारी रही।’’

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन के वल्र्डवाइड कंज्यूमर ‘के सीईओ जेफ विल्के ने कहा, ‘‘इन छुट्टियों में अकेले अमेरिका में एक अरब से ज्यादा चीजें प्राइम द्वारा भेजी गईं।’’

अमेजन ने कहा कि दुनियाभर में उसके ग्राहकों ने हर तरह के उत्पादों की विस्तृत चयन से रिकॉर्ड स्तर पर खरीदारी की है। पिछले साल की तुलना में उन्होंने इस छुट्टी के सीजन में लाखों अमेजन उपकरण खरीदे। इस बार सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पादों में नया इको डॉट, एलेक्सा वॉयस रिमोट के साथ फायर टीवी स्टिक 4के और अमेजन इको स्मार्ट स्पीकर शामिल हैं।

ऑनलाइन बिक्री के अलावा अमेजन ने देशभर के खुदरा स्टोर पर भी दमदार बिक्री दर्ज की है।
(आईएएनएस)

[@ क्या आप जानते हैं नारियल तेल के चमत्कारी लाभ को]


[@ राशिनुसार : महादेव का ऐसा अभिषेक देगा व्यापार और नौकरी में चमत्कार ]


[@ यहां 30 साल बाद पहली बार थिएटर में दिखाई गई फिल्म]