अमेजन इंडिया का फैब फोन्स फेस्ट शुरू
Source : business.khaskhabar.com | Aug 28, 2019 | 

नई दिल्ली। अमेजन इंडिया ने मंगलवार को फैब फोन्स फेस्ट के नए संस्करण की घोषणा की। इसमें कंपनी सेल के दौरान मोबाइन फोन और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी छूट दे रही है, जो 30 अगस्त तक चलेगी।
इस सेल के दौरान, खरीद विभिन्न ब्रांड्स के स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर छूट और नो कोस्ट इएमआई (12 महीनों तक) प्राप्त कर सकते हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान वनप्लस7 और 7 प्रो, रेडमी वाई 3, मी ए2, रेडमी 6 प्रो, रेडमी 6ए, ऑनर व्यू 20, हुआवेई वाई9, ओप्पो के3, ऑनर प्ले समत विभिन्न ब्रांड्स पर छूट दी जा रही है।
इसके अतिरिक्त प्रीमियम स्मार्टफोनों पर एक्सट्रा एक्सचेंज ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिसमें ओप्पो रेनो, एप्पल आईफोन एक्स, सैमसंग गैलेक्सी नोट 10, एलजी वी 40, वीवो वी 15 प्रो, ओप्पो एफ11 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी ए70 प्रो समेत अन्य मॉडल्स शामिल हैं।
इस सेल के दौरान ग्राहकों को 4,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, तथा 1,331 प्रति महीने से शुरू होनेवाले नो कॉस्ट इएमआई ऑफर्स मिलेंगे।
इसके अतिरिक्त कैशिफाई के जरिए अपने पुराने स्मार्टफोन को बेचने पर 6 फीसदी अतिरिक्त मूल्य मिलेगा और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड और इएमआई पर 5 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
(आईएएनएस)
[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]
[@ ‘इसके बाद मेरी तबीयत बिगड़ गई, मेरे पेट में कुछ होने लगा’]
[@ वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बताया 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार]