एप्पल ने एआई प्रमुख को वरिष्ठ कार्यकारी बनाया
Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2018 | 

सैन फ्रांसिस्को। एप्पल ने जॉन गियान्नड्रेया को पदोन्नत कर कंपनी की मशीन लर्निंग (एमएल) और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की कार्यकारी टीम का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
गियान्नड्रेया इस साल अप्रैल में गूगल को छोडक़र एप्पल आए थे और वे एआई और एमएल उत्पादों और सेवाओं की रणनीति का काम देखते थे और इसके साथ कोर एमएल और सीरी प्रौद्योगिकीयों के विकास का काम भी देखते थे।
एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीम कुक ने कहा, ‘‘जॉन एप्पल में उत्साह से काम करते है और हम उन्हें अपनी कार्यकारी टीम का हिस्सा बनाकर उत्साहित हैं।’’
कुक ने कहा, ‘‘मशीन लर्निंग और एआई एप्पल के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे उन तरीकों में मूलभूत बदलाव ला रहे हैं, जिससे इंसान प्रौद्योगिकी के साथ संवाद कायम करता है, और पहले से ही हमारे ग्राहकों के जीवन को बेहतर बना रहे हैं।’’
गियान्नड्रेया की टीम टूल्स के साथ डेवलपर्स के अनुभव को उन्नत बनाने पर काम कर रही है, जिसमें कोर एमएल और क्रिएट एमएल शामिल है, जो मशीन लर्निंग के एप्स में समेकन को आसान बनाता है।
गियान्नड्रेया गूगल में साल 2010 में शामिल हुए थे, जबकि कंपनी ने उनकी स्टार्टअप मेटावेब टेक्नोलॉजीज का अधिग्रहण कर लिया था।
(आईएएनएस)
[@ ये है दुनिया की सबसे महंगी गाय, कीमत जान रह जाएंगे दंग]
[@ 12वीं में कम नंबर हैं तो नो टेंशन क्योंकि....]
[@ नाैकरी मिलेगी पक्की, अगर मंदिर में चढाओगे इतने फल ]