एप्पल ने अमेजन क्लाउड पर 3 करोड़ डॉलर खर्च किया
Source : business.khaskhabar.com | Apr 24, 2019 | 

सैन फ्रांसिस्को। आईक्लाउड जैसी ऑनलाइन सेवाओं के विस्तार के लिए एप्पल ने साल 2019 की पहली तिमाही में अमेजन की क्लाउड सेवाओं पर 3 करोड़ डॉलर की रकम खर्च की, जो साल 2018 की पहली तिमाही की तुलना में 10 फीसदी अधिक है।
सीएनबीसी की सोमवार की रिपोर्ट में कहा गया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हर महीने एप्पल डिवाइसों के एक अरब से अधिक उपभोक्ता रिकार्ड किए गए हैं। ऐसे में कंपनी उनकी स्टोरेज जरूरतों को देखते हुए प्रमुख क्लाउड सेवा प्रदाताओं जैसे अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) और गूगल की सेवाएं लेती है।
रिपोर्ट में कहा गया कि अगर 2019 के बाकी महीनों में भी एप्पल एडब्ल्यूएस का प्रयोग उसी स्तर पर करती है, तो उसका सालाना खर्च 3.6 करोड़ डॉलर तक पहुंच जाएगा।
इस साल की शुरुआत में एप्पल ने एडब्ल्यूएस के साथ एक समझौता किया था, जिसके तहत उसने अगले पांच सालों में 1.5 अरब डॉलर खर्च करने पर सहमति जताई थी।
फरवरी में एक नौकरी के विज्ञापन में एप्पल ने कहा था कि ‘‘उसे ऐसे किसी व्यक्ति की तलाश है, जो उसके बढ़ते एडब्ल्यूएस पदचिन्हों का नेतृत्व और अर्टिटेक्ट कर सके।’’
अपनी क्लाउड जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी खुद की अवसंरचना विकसित करने के लिए भारी निवेश कर रही है।
एप्पल ने 2018 के जनवरी में, अमेरिका में पांच सालों में डेटा सेंटर्स पर 10 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी।
(आईएएनएस)
[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]
[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]
[@ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टॉप-6 पारियां]