चेन्नई। वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड लि. के वाहनों की बिक्री में जुलाई में 14 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। कंपनी ने मंगलवार को यहां एक बयान में कहा उसने पिछले महीने कुल 11,981 वाहने बेचे, जबकि साल 2016 के जुलाई में कुल 10,492 वाहनों की बिक्री हुई थी। [@ आखिर क्यों कहा जाता है पति को परमेश्वर ]
[@ सावधान! ताजा सब्जियां भी दे सकती हैं रोग ]
[@ धन और ऐश्वर्य के लिए करें इन पेडों की पूजा]