यस बैंक में 600 करोड़ का निवेश करेगा एक्सिस बैंक
Source : business.khaskhabar.com | Mar 14, 2020 | 

मुंबई। संकटग्रस्त यस बैंक
को उबारने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के बाद अब एक्सिस बैंक भी सामने आ गया
है। एक्सिस बैंक के बोर्ड ने यस बैंक में 600 करोड़ रुपये के निवेश को
मंजूरी दे दी है।
एक्सिस बैंक ने शुक्रवार को पुष्टि की कि वह यस बैंक के 60 करोड़ शेयरों को 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदेगा।
शेयर
बाजारों को भेजी सूचना में एक्सिस बैंक ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की
शुक्रवार को हुई बैठक में यस बैंक लिमिटेड के 60 करोड़ शेयर 600 करोड़
रुपये में खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यस बैंक में यह निवेश
बैंकिंग नियमन कानून, 1949 के तहत प्रस्तावित योजना यस बैंक लिमिटेड का
पुनर्गठन के तहत किया जाएगा।
इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक ने भी घोषणा
की थी कि वह यस बैंक के 100 करोड़ शेयरों के अधिग्रहण के लिए 1,000 करोड़
रुपये का निवेश करेगा।
सरकार ने शुक्रवार को यस बैंक के लिए रिजर्व
बैंक की ओर से प्रस्तावित राहत पैकेज को मंजूरी दे दी। इसके तहत भारतीय
स्टेट बैंक (एसबीआई) यस बैंक में 49 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए
7,250 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने
शुक्रवार को यस बैंक की पुनर्गठन योजना को मंजूरी भी दे दी।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में शुक्रवार को एक्सिस बैंक का शेयर 4.67 फीसदी की बढ़त के साथ 568.20 रुपये पर बंद हुआ।
रिजर्व
बैंक द्वारा प्रस्तावित इस योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) यस
बैंक की 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा। रिजर्व बैंक ने पांच मार्च को यस
बैंक पर रोक लगाई थी। साथ ही ग्राहकों के लिए 50,000 रुपये प्रति महीना तक
निकासी सीमा तय की थी। यह रोक तीन अप्रैल तक के लिए लगाई गई है। इसके साथ
ही केंद्रीय बैंक ने एसबीआई के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार को
यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया था। (आईएएनएस)
[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]
[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]
[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]