businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पिछले हफ्ते बजाज फाइनेंस को लगा बड़ा झटका, मार्केट कैप में 14 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान

Source : business.khaskhabar.com | Jan 26, 2026 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 bajaj finance suffers major blow last week market cap plummets by over rs 14000 crore 786910मुंबई । पिछले हफ्ते कमजोर माहौल के चलते घरेलू बाजार में भारत की कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इस दौरान बजाज फाइनेंस को बड़ा झटका लगा और कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (बाजार पूंजीकरण) 14,000 करोड़ रुपए से ज्यादा घट गया।  
यह तेज गिरावट शेयर बाजार में कुल मिलाकर बिकवाली की वजह से हुई, जिसके पीछे वैश्विक अनिश्चितता, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और रुपए पर दबाव जैसे कारण रहे।
पिछले हफ्ते भारत की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 9 कंपनियों की कुल बाजार वैल्यू 2.51 लाख करोड़ रुपए घट गई, जो कि शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट को दर्शाता है।
इस दौरान बजाज फाइनेंस की मार्केट कैप 14,093.93 करोड़ रुपए घटकर 5,77,353.23 करोड़ रुपए रह गई, जिससे यह सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाली कंपनियों में शामिल हो गई।
हफ्ते भर शेयर बाजार पर दबाव बना रहा, जिससे सेंसेक्स में भारी बिकवाली देखने को मिली और यह 2,032.65 अंक यानी 2.43 प्रतिशत गिर गया।
विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेत, विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली, रुपए की कमजोरी और कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों ने निवेशकों का भरोसा कमजोर किया।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अजीत मिश्रा ने कहा कि घरेलू और वैश्विक स्तर की कई चिंताओं के कारण पूरे हफ्ते बाजार में तेज गिरावट रही और बिकवाली करने वाले निवेशकों का दबदबा बना रहा।
टॉप कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, जिसका मार्केट कैप 96,960.17 करोड़ रुपए घटकर 18,75,533.04 करोड़ रुपए रह गया।
इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 48,644.99 करोड़ रुपए घटकर 9,60,825.29 करोड़ रुपए रह गया। वहीं, एचडीएफसी बैंक को 22,923.02 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और उसकी मार्केट वैल्यू 14,09,611.89 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
भारती एयरटेल का मार्केट कैप 17,533.97 करोड़ रुपए घटकर 11,32,010.46 करोड़ रुपए रह गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की वैल्यू 16,588.93 करोड़ रुपए घटकर 11,43,623.19 करोड़ रुपए हो गई। वहीं, लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की मार्केट वैल्यू 15,248.32 करोड़ रुपए घटकर 5,15,161.91 करोड़ रुपए रह गई।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का मार्केट कैप 11,907.5 करोड़ रुपए घटकर 9,50,199.77 करोड़ रुपए हो गई। वहीं, इंफोसिस की मार्केट वैल्यू भी 7,810.77 करोड़ रुपए घटकर 6,94,078.82 करोड़ रुपए रह गई।
इसके उलट, हिंदुस्तान यूनिलीवर अकेली ऐसी कंपनी रही, जिसकी बाजार वैल्यू में बढ़ोतरी हुई और कंपनी का मार्केट कैप 12,311.86 करोड़ रुपए बढ़कर 5,66,733.16 करोड़ रुपए पहुंच गया।
हालांकि, साप्ताहिक नुकसान के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलएंडटी का स्थान रहा।
--आईएएनएस
 

[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]