businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्यापारिक तनाव के कारण 5 फीसदी से ज्यादा टूटा कच्चा तेल

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 broken crude oil over 5 percent due to business tension 385349नई दिल्ली। व्यापारिक तनाव की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल का भाव पांच फीसदी से ज्यादा टूटा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस सप्ताह लगातार चार सत्रों में गिरावट दर्ज की गई। विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू वायदा बाजार एमसीक्स पर भी कच्चे तेल के दाम में पांच फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज(एमसीएक्स) पर कच्चे तेल का जून डिलीवरी वायदा सौदा इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को 213 रुपये यानी 5.34 फीसदी लुढक़कर 3,776 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज(आईसीई) पर बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का अगस्त डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 3.64 डॉलर यानी 5.57 फीसदी की भारी गिरावट के बाद 61.69 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। यह पिछले छह महीने में सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट है। इससे पहले 24 दिसंबर 2018 को ब्रेंट क्रूड का भाव 6.22 फीसदी की गिरावट के बाद 50.47 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज(नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई 3.22 डॉलर यानी 5.69 फीसदी लुढक़कर बीते सत्र में 53.37 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

तेल बाजार के जानकार बताते हैं कि अमेरिका द्वारा चीन के बाद मेक्सिको समेत कुछ अन्य देशों से आयातित वस्तुओं पर आयात शुल्क लगाने की चेतावनी दिए जाने से दुनियाभर में व्यापारिक तनाव का माहौल बना हुआ है लिहाजा वैश्विक आर्थिक विकास की रफ्तार मंद पडऩे की आशंका से कच्चे तेल के दाम में गिरावट आई है।
(आईएएनएस)

[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]


[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]