businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

केंद्र ने यूको बैंक में 3,076 करोड़ रुपये की पूंजी डाली

Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 centre infuses rs 3076 crore capital into uco bank 360439कोलकाता। यूको बैंक ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ने तरजीही आवंटन के जरिए बैंक में 3,076 करोड़ रुपये की पूंजी डाली है।

नियामकीय फाइलिंग में बैंक ने कहा, ‘‘सरकार ने ‘तरजीही आवंटन’ के माध्यम से बैंक की इक्विटी में 3,074 करोड़ रुपये निवेश करने के अपने निर्णय से अवगत कराया है और सोमवार को बैंक को यह राशि प्राप्त हुई है।’’

वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही के अंत में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (बासेल 3) 7.57 फीसदी थी, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 9.32 फीसदी थी।

सरकार की 30 सितंबर तक यूके बैंक में 90.8 फीसदी हिस्सेदारी थी।

वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में बैंक ने कुल 1,136.44 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का घाटा 622.56 करोड़ रुपये था। बैंक के बढ़ते घाटे के मुख्य कारण बड़े-बड़े कर्ज की वसूली नहीं हो पाना है।

चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में बैंक के फंसे हुए कर्जों (एनपीए) में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर गिरावट दर्ज की गई और यह 29,786.41 करोड़ रुपये से घटकर 29,581.49 करोड़ रुपये रहा।
(आईएएनएस)

[@ ऐसी महिलाओं के ही पैदा होते हैं जुडवां बच्चे!]


[@ ये 7 प्रकार के कछुए बदल देंगे आपकी किस्मत]


[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष ]