केंद्र ने 1 अप्रैल से 26242 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए
Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2020 | 

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को बताया कि उसने 16,84,298 लाख करदाताओं को एक अप्रैल से अब तक 26,242 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी कर दिया है। सीबीडीटी ने एक बयान जारी कर कहा कि 21 मई तक 14,632 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड 15,81,906 करदाताओं को और 11,610 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड 1,02,392 एस्सेसीस को मिला है।
सीबीडीटी ने बताया कि उसने 16 मई को पूरे हुए पिछले सप्ताह में कुल 2,050.61 करोड़ रुपये की राशि जारी की है।
सीबीडीटी ने कहा, 21 मई को पूरे हुए सप्ताह में यानी 17 से 21 मई के बीच अन्य 1,22,764 एस्सेसीस को 2,672.97 करोड़ रुपये का रिफंड किया गया है। इसके साथ ही ट्रस्ट, एमएसएमई, स्वामित्व, भागीदारी सहित 33,774 कॉर्पोरेट एस्सेसीस को रिफंड के रूप में 6714.34 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इस तरह कुल 9387.31 करोड़ रुपये 1,56,538 टैक्स एस्सेसीस को रिफंड के रूप में जारी किए गए हैं। (आईएएनएस)
[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]
[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]
[@ प्यार में बेवफाई! छात्रा ने किया प्रेमी का मर्डर, और फिर...]