businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खुदरा महंगाई दर फरवरी में घटकर 6.58 फीसदी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 13, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cheaper food items pull feb retail inflation down to 658 percent 433751नई दिल्ली। खाद्य पदार्थो के दाम में आई नरमी की वजह से बीते महीने फरवरी में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.58 फीसदी पर आ गई। इससे पहले जनवरी में खुदरा महंगाई दर 7.59 फीसदी दर्ज की गई थी। खुदरा महंगाई दर के आधिकारिक आंकड़े गुरुवार को जारी किए गए। हालांकि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई दर यानी खुदरा महंगाई दर पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले काफी अधिक रही। पिछले साल फरवरी में खुदरा महंगाई दर 2.57 फीसदी दर्ज की गई थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार, उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) में फरवरी के दौरान 10.81 फीसदी रही जबकि इससे पहले जनवरी में 13.63 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी। फिछले साल फरवरी में सीएफपीआई की वृद्धि दर शून्य से 0.73 फीसदी कम रही थी।

(आईएएनएस)

[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ 1,497 क्रेडिट कार्ड्स संग बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड]