थोक महंगाई दर में गिरावट, सितंबर में 0.33 फीसद रही
Source : business.khaskhabar.com | Oct 14, 2019 | 

नई दिल्ली। प्रमुख परिवहन ईंधनों व मैन्युफैक्चरिंग उत्पादों की कम कीमत की वजह से देश
के थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित वार्षिक महंगाई दर सितंबर में 0.33 फीसदी
रही। यह अगस्त में 1.08 फीसदी थी।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा दिए गए थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई)
के आंकड़ों के अनुसार, सालाना आधार पर भी महंगाई में गिरावट का रुझान
दिखा, क्योंकि 2018 की इसी अवधि के दौरान महंगाई 5.22 फीसदी तक बढ़ गई थी।
मंत्रालय
ने सितंबर के लिए 'इंडेक्स नंबर्स ऑफ होलसेल प्राइस इन इंडिया' की अपनी
समीक्षा में कहा, "वित्त वर्ष की अब तक की बिल्डअप मुद्रास्फीति दर 1.17
फीसदी रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बिल्डअप मुद्रास्फीति
दर 3.96 फीसदी रही थी।"
क्रमिक आधार पर, प्राथमिक सामग्रियों पर खर्च बढ़कर 5.54 फीसदी हो गया, जिसका डब्ल्यूपीआई में
22.62 फीसदी हिस्सेदारी है।
खाद्य पदार्थो की कीमतों में वृद्धि 7.47 फीसदी की धीमी गति से हुई।
हालांकि, ईंधन व बिजली की कीमतों में 4 फीसदी की गिरावट हुई।
(आईएएनएस)
[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]
[@ महज 32 इंच का है ये लडका, लेकिन सपना है...]
[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]