businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन की कैक्सिन विनिर्माण पीएमआई में वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Feb 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 china caixin manufacturing pmi climbs in december 166988बीजिंग। चीन के सेवा क्षेत्र की दर जनवरी 2017 में धीमी रही।वित्तीय सूचना सेवा प्रदाता ‘मार्किट’ और कैक्सिन मीडिया कंपनी लिमिटेड द्वारा किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, कैक्सिन जनरल सर्विसेज पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) जनवरी में 51.0 प्रतिशत रहा, जबकि दिसंबर में यह 53.4 प्रतिशत थी।

गौरतलब है कि पीएमआई विनिर्माण गतिविधियों का संकेतक है।

पीएमआई की 50 से ऊपर की रीडिंग अर्थव्यवस्था में विस्तार और 50 से नीचे की रीडिंग संकुचन को दर्शाती है।

(आईएएनएस/सिन्हुआ)

[@ ये 5 चीजें ना रखें घर में, वरना नहीं संवरेगी किस्मत]


[@ 240 किमी का माइलेज देती है यह बाइक]


[@ सलमान संग डेटिंग की खबरों पर एमी जैक्सन बोली...]