businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन के निर्यात में सितंबर में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Oct 15, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 china exports declined further in september 409051बीजिंग। चीन के निर्यात में सितंबर में फिर से गिरावट आई है। ऐसा वैश्विक आर्थिक वृद्धि के धीमी होने के बीच चीन के अमेरिका के साथ लंबे समय से चल रहा व्यापार विवाद की वजह से है। सोमवार को आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

समाचार एजेंसी एफे ने जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स (जीएसी) के आंकड़ों के हवाले से कहा कि चीन के निर्यात में एक साल पहले की तुलना में बीते महीने 3.2 फीसदी की कमी आई। अगस्त में एक फीसदी की कमी आई थी।

वाल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) के अर्थशास्त्रियों के सर्वेक्षण में 3 फीसदी गिरावट की बात कही गई है।

कस्टम्स के आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर में आयात में 8.5 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि अगस्त में 5.6 फीसदी की गिरावट रही।

डब्ल्यूएसजे सर्वेक्षण में 6 फीसदी के गिरावट का अनुमान है।

चीन का सितंबर में समग्र व्यापार अधिशेष 39.65 अरब डॉलर है, यह अगस्त के 34.8 अरब डॉलर अधिशेष से ज्यादा है। (आईएएनएस)

[@ इस मॉडल का बचपन में हुआ यौन शोषण, सौतेले पिता..]


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]