businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोल इंडिया का उत्पादन 7.4 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 coal india production up 74 percent off take up 55 percent in 9 months 360590कोलकाता। कोल इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्तवर्ष के पहले नौ महीने में उसके उत्पादन में 7.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो 41.24 करोड़ टन रही, जबकि कंपनी के ऑफ-टेक में इस दौरान 5.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो कि 44.45 करोड़ टन रही।

कोल इंडिया ने वित्तवर्ष 2017-18 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में कुल 38.39 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था तथा कंपनी का ऑफ-टेक 42.14 करोड़ टन कोयले का रहा था।

कोयला दिग्गज ने वित्तवर्ष 2018-19 के लिए कुल 65.2 करोड़ टन कोयले के उत्पादन का लक्ष्य रखा है, जबकि वित्तवर्ष 2017-18 में कंपनी ने कुल 56.73 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था।

दिसंबर में कंपनी के उत्पादन में मामूली 0.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जो 5.41 करोड़ टन रही, जबकि इसके एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 5.46 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था।

नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन माह में उसका उसका ऑफटेक (निकासी) 5.27 करोड़ टन रहा, जो कि साल 2017 के दिसंबर की तुलना में 1.2 फीसदी कम है। साल 2017 के दिसंबर में कंपनी का ऑफटेक 5.34 करोड़ टन था।
(आईएएनएस)

[@ क्या आप जानते हैं, हॉलीवुड स्टार्स हैं बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल]


[@ श्रीगणेश के ये चमत्कारी मंत्र जीवन को खुशियों से भर देंगे ]


[@ अगर आप पर है किसी उतारे या टोटके का असर, करें ये खास उपाय ]