businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोरोना का कहर : फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक

Source : business.khaskhabar.com | Mar 13, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 corona havoc gold silver shine faded 433752नई दिल्ली। कोरोना के कहर का असर महंगी धातुओं पर भी पड़ा है। आर्थिक अनिश्चितता के दौर में निवेश का सबसे सुरक्षित साधन सोना और चांदी के दाम में भी गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। भारतीय वायदा बाजार में सोने का भाव पिछले सत्र के मुकाबले 1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा टूटा और चांदी में 2,700 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना चार फीसदी लुढ़का और चांदी में करीब सात फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के अप्रैल अनुबंध में रात पिछले सत्र के मुकाबले 1,532 रुपये यानी 3.53 फीसदी की गिरावट के साथ 41,823 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि कारोबार के दौरान सोना 41,567 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूटा।

वहीं, चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 2,707 रुपये यानी 5.91 फीसदी की गिरावट के साथ 43,119 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान चांदी लुढ़ककर 42,917 रुपये प्रति किलो स्तर तक गिरी।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अप्रैल अनुबंध में 65.60 डॉलर यानी 3.99 फीसदी की गिरावट के साथ 1,576.70 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई थी जबकि कारोबार के दौरान सोनो का भाव 1,560.65 डॉलर प्रति औंस तक लुढ़का।

चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 6.86 फीसदी की गिरावट के साथ 15.62 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 15.50 डॉलर प्रति औंस तक लुढ़का। (आईएएनएस)

[@ इस मॉडल का बचपन में हुआ यौन शोषण, सौतेले पिता..]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]


[@ महज 32 इंच का है ये लडका, लेकिन सपना है...]