businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल के दाम में नहीं हुआ बदलाव, आगे बढऩे की संभावना

Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 did not change the price of petrol diesel expected to rise further 379640नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर रविवार को कोई परिवर्तन नहीं किया, लेकिन बीते दिनों अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में इजाफा होने से भारत में आगे पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि होने की संभावना है।

पेट्रोल के दाम में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि डीजल के दाम में शनिवार को वृद्धि दर्ज की गई थी।

पेट्रोल की कीमतें वर्तमान में इस साल के सबसे ऊंचे स्तर पर है। दरअसल, प्रमुख तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक द्वारा तेल की कीमतों में पिछले साल आई गिरावट को थामने के लिए इस साल जनवरी से ही उत्पादन में कटौती की गई है। उत्पादन में कटौती के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस साल अब तक बेंट क्रूड के दाम में 18 डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 31 दिसंबर को ब्रेंट क्रूड का भाव जहां 53.80 डॉलर प्रति बैरल था, वहां बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में 71.95 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। ब्रेंट क्रूड का भाव 17 अप्रैल 2019 को 72.27 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया था जोकि नवंबर 2018 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 73 रुपये, 75.02 रुपये, 78.57 रुपये और 75.77 रुपये प्रति लीटर रहे। हालांकि, चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूर्ववत क्रमश: 66.39 रुपये, 68.13 रुपये, 69.49 रुपये और 70.10 रुपये प्रति लीटर बने रहे।

तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के दाम दिल्ली और कोलकाता में आठ पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में नौ पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की थी।
(आईएएनएस)

[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]


[@ चमत्कारी नागमणि के नाम पर ठगी का धंधा ]