businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लगातार 12वें दिन बढ़े डीजल के दाम, पेट्रोल भी महंगा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 21, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 diesel petrol prices rise for 12th consecutive day 364540नई दिल्ली। डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। दिल्ली में फिर पेट्रोल 71 रुपये लीटर से ऊपर के भाव मिलने लगा है। डीजल के दाम में लगातार 11वें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि पेट्रोल के दाम में लगातार पांचवें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा।
 
बाजार विश£ेषक बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। जिससे पेट्रोल और डीजल की महंगाई से उपभोक्तओं को रोज मिल रहे झटके से निजात पाने की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है।

तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 19 पैसे जबकि कोलकाता में 18 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। वहीं, डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 26 पैसे और जबकि मुंबई में 28 पैसे और चेन्नाई में 27 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल भाव क्रमश: 71.14 रुपये, 73.23 रुपये, 76.77 रुपये और 73.85 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें नई वृद्धि के बाद क्रमश: 65.71 रुपये, 67.49 रुपये, 68.81 रुपये और 69.41 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
(आईएएनएस)

[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]