9 दिन बाद बढ़े डीजल के दाम, पेट्रोल की कीमत स्थिर
Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2019 | 

नई दिल्ली। बीते नौ दिनों की स्थिरता के बाद गुरुवार को डीजल के दाम में
फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि पेट्रोल के दाम में स्थिरता बनी रही। डीजल
दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति
लीटर महंगा हो गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता,
मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम पूर्ववत क्रमश: 74.63 रुपये, 77.29
रुपये, 80.29 रुपये और 77.58 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है।
लेकिन चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 66.19 रुपये, 68.60 रुपये, 69.43 रुपये और 69.97 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
पेट्रोल
के दाम में लगातार दूसरे दिन स्थिरता रही जबकि उससे पहले लगातार छह दिनों
तक पेट्रोल के दाम घटने से उपभोक्ताओं को राहत मिली। (आईएएनएस)
[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]
[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]
[@ प्यार में बाधक बना पति तो पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश]