बिना एप के एंड्रायड यूजर पर भी फेसबुक की निगाह : शोध
Source : business.khaskhabar.com | Jan 04, 2019 | 

लंदन। लाखों लोगों का डाटा लीक होने को लेकर पैदा हुए विवादों में पहले से ही फंसे सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक पर नया आरोप है कि वह उन एंड्रायड यूजर पर भी नजर रखती है जो एप का इस्तेमाल नहीं करते हैं। यह बात हालिया एक शोध से प्रकाश में आई है।
ब्रिटेन की चैरिटी संस्था प्राइवेसी इंटरनेशनल के एक शोध में कहा गया है कि फेसबुक नियमित तौर पर यूजर, नॉन-यूजर और लॉग्ड ऑउट यूजर पर अपने मंच के बाहर से नजर बनाए रखता है।
शोध के नतीजों के अनुसार, फेसबुक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (एसडीके) के माध्यम से एप डेवलपर फेसबुक से डाटा साझा करते हैं। एसडीके सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के ऐसे टूल्स हैं जिनसे डेवलपर को किसी खास ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एप बनाने में मदद मिलती है।
हालिया शोध में प्राइवेसी इंटरनेशनल ने एंड्रायड पर 34 एप का परीक्षण किया, जिसमें से प्रत्येक का स्थापित आधार एक करोड़ से 50 करोड़ तक है।
एप में भाषा सीखने वाला उपकरण डुओलिंगो, यात्रा व रेस्तरां वेबसाइट ट्रिपएडवाइजर, जॉब डाटाबेस इनडीड और फ्लाइट सर्च इंजन स्काइस्कैनर व अन्य शामिल हैं।
शोधकर्ताओं ने इस बात का विश्लेषण किया कि इन एप्स से कौन सा डाटा एसडीके के माध्यम से फेसबुक को संचरित हुआ। इन सारे एप्स का परीक्षण अगस्त से लेकर दिसंबर 2018 के दौरान किया गया।
(आईएएनएस)
[@ बॉय-फ्रेंड से झगड़ा..तो अपनाएं ये टिप्स!]
[@ बुरी आदतें ले आती हैं दिल का दौरा, यह फार्मूला रखें याद ]
[@ रोमांटिक डेट जाने से पहले पाएं मखमली एहसास]