नई दिल्ली। कार निर्माता फोर्ड इंडिया प्रा. लि. ने मई में कुल 23,503 वाहनों की बिक्री की। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। फोर्ड इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसने अपनी विकास की गति को जारी रखा है और मई में कुल 23,503 वाहनों की बिक्री की है, जिसमें 6,742 वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में की गई तथा 16,761 वाहनों का निर्यात किया गया।[@ मूलांक से जानें बच्चों के करियर की दिशा]
[@ बनना है चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट...तो पढें]
[@ इस फोटोशूट में छा गईं काइली मिनॉग ]