businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पिछले दो सत्रों में एफपीआई की बिकवाली से बाजार पर लग सकती है लगाम

Source : business.khaskhabar.com | July 31, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fpi selling in the last two sessions may put a halt on the market 576922नई दिल्ली। भारत में भले ही बाजार की अंतर्निहित ताकत मजबूत है, लेकिन पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान एफपीआई ने 5,000 करोड़ रुपये की बिक्री की है जिससे बाजार की तेजी में लगाम लग सकती है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने ये बात कही है।

उन्होंने कहा कि बाजार के दिग्गज शेयरों में आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और आईटीसी मजबूत स्थिति में हैं।

भारत के मजबूत प्रदर्शन को भारतीय अर्थव्यवस्था से भी मदद मिलती है। उन्होंने कहा, आने वाले आंकड़ों से पता चलता है कि बाजार को ये बुनियादी समर्थन जारी रहेगा।

अमेरिका में मुद्रास्फीति में गिरावट जारी रहने के संकेत हैं जबकि अर्थव्यवस्था में मजबूती दिख रही है।

उन्होंने कहा, अमेरिकी बाजारों में तेजी का सिलसिला डाउ के लिए तीसरे सप्ताह और नैस्डेक के लिए पांचवें सप्ताह से जारी है।

सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 150 अंक बढ़कर 66,310 अंक पर है, जिसमें एनटीपीसी शीर्ष पर है।

पावर स्टॉक, एनटीपीसी 2 फीसदी से ज्यादा ऊपर है, पावरग्रिड 1 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ सोमवार को कारोबार कर रहा है।

टाटा स्टील में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है क्योंकि मेटल शेयर भी मजबूत हैं।

कारोबार में आईटी स्टॉक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो 1 फीसदी से ज्यादा ऊपर हैं।


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]