सेमीकंडक्टर का राजस्व 12.5 फीसदी बढ़ा : गार्टनर
Source : business.khaskhabar.com | Apr 13, 2019 | 
मुंबई। वैश्विक सेमीकंडक्टर का राजस्व वर्ष 2018 में 474.6 अरब रहा। वर्ष 2017 के मुकाबले इसमें 12.5 फीसदी राजस्व की वृद्धि हुई। गार्टनर की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। गार्टनर के उपाध्यक्ष-शोध एंड्रयू नॉरवुड ने कहा कि बाजार में सुस्त विकास के बावजूद मेमोरी मार्केट अब भी सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर मार्केट है और इसका राजस्व 34.3 फीसदी रहा।
इस सूची में सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स पहले स्थान पर है। वर्तमान में 88 फीसदी राजस्व मेमोरी की बिक्री से आता है। भारत में सेमीकंडक्टर राजस्व में 12.9 फीसदी की वृद्धि हुई। टॉप 10 सेमीकंडक्टर कंपनियों में एसके हाइनिक्स की विकास दर 2018 में 37.4 फीसदी रही।
(IANS)
[@ ये कैसी टीचर...11 साल के स्टूडेंट को भेजती थी अश्लील मैसेज]
[@ खुलासा! जेनिफर बचपन में चुराती थी पैसे और...]
[@ निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा]