चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 4.7 फीसदी
Source : business.khaskhabar.com | Feb 29, 2020 | 

नई दिल्ली। भारत की आर्थिक विकास दर चालू वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी
तिमाही में बढ़कर 4.7 फीसदी हो गई। आर्थिक विकास दर के आधिकारिक आंकड़े
शुक्रवार को जारी किए गए। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) तैयार किए
गए वित्त वर्ष 2019-20 के राष्ट्रीय आय के दूसरे अग्रिम अनुमान के आंकड़े
और चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि
दर के आंकड़ों में संशोधन किया गया है।
संशोधित आंकड़ों के अनुसार, दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 5.1 फीसदी दर्ज की गई है जोकि पूर्व में 4.5 फीसदी आंकी गई थी।
वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में सालाना आर्थिक विकास दर 5.6 फीसदी दर्ज की गई जोकि पूर्व में 6.6 फीसदी आंकी गई थी।
संशोधित
आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर
4.7 फीसदी है जोकि पिछले करीब छह साल में सबसे कम है।
क्रमबद्ध
आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में आर्थिक विकास दर 7.1 फीसदी
थी जबकि दूसरी तिमाही में 6.2 फीसदी और तीसरी तिमाही में 5.6 फीसदी दर्ज की
गई थी। संशोधित आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में
आर्थिक विकास दर 5.6 फीसदी दूसरी तिमाही में 5.1 फीसदी जबकि तीसरी तिमाही
में 4.7 फीसदी दर्ज की गई है।
वास्तविक जीडीपी यानी स्थिर मूल्य
(2011-12) पर घरेलू उत्पाद 2019-20 के दौरान 146.84 लाख करोड़ रुपये रहने
का अनुमान है जबकि वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 31 जनवरी 2020 को जारी प्रथम
संशोधित जीडीपी अनुमान 139.81 लाख करोड़ रुपये था।
स्थिर मूल्य
(2011-12) पर 2019-20 की तीसरी तिमाही में जीडीपी 36.65 लाख करोड़ रुपये
रहने का अनुमान है जबकि 2018-19 की तीसरी तिमाही में यह 35 लाख करोड़ रुपये
था। इस प्रकार जीडीपी वृद्धि दर 4.7 फीसदी दर्ज की गई है। (आईएएनएस)
[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]
[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]
[@ संन्यास से लौटे ब्रावो, की वापसी की घोषणा, 3 साल से इंडीज के लिए नहीं खेले]