वैश्विक ओएलईडी टीवी बाजार की रफ्तार दोगुनी : रपट
Source : business.khaskhabar.com | Jan 15, 2019 | 

सियोल। ऑर्गेनिक लाइट-एमिटिंग डायोड (ओएलईडी) टीवी का वैश्विक बाजार साल 2015 से ही हर साल दोगुनी गति से बढ़ रहा है, जिसमें एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक. का प्रमुख योगदान है। एक अंतर्राष्ट्रीय उद्योग ट्रैकर ने यह जानकारी दी है।
समाचार एजेंसी योनहप के मुताबिक आईएचएस मार्किट ने अनुमान जाहिर किया है कि साल 2018 में कुल 26 लाख ओएलईडी टीवी की बिक्री हुई, जबकि साल 2015 में कुल 3,35,000 ओएलईडी टीवी की बिक्री हुई थी। आंकड़ों से पता चलता है कि साल 2016 में कुल 7,24,000 ओएलईडी टीवी की बिक्री हुई थी, जिसके अगले साल कुल 15.9 लाख ओएलईडी टीवी की बिक्री हुई।
रपट में कहा गया है कि साल 2019 में ओएलईडी टीवी की बिक्री बढक़र 36 लाख हो जाएगी और साल 2020 में करीब दोगुनी होकर 70 लाख होगी और साल 2021 में एक करोड़ ओएलईडी टीवी की बिक्री होगी।
इसके विपरीत, लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (एलसीडी) सेट्स जो वर्तमान में कुल बेचे गए टीवी का 95 फीसदी है, इसके बारे में अनुमान लगाया गया है कि हर साल इनकी बाजार हिस्सेदारी में 1-2 फीसदी की गिरावट आएगी।
आईएचएस मार्किट ने कहा कि एलजी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में ओएलईडी टीवी की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस क्षेत्र में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 64.6 फीसदी है।
(आईएएनएस)
[@ ऎसे बर्तनों में खाने से मर्द बन सकते हैं नपुंसक]
[@ ऐसे घर में नहीं रूकती लक्ष्मी]
[@ सफर में उल्टी और सिरदर्द से परेशान हैं, तो पढें इसे...]