businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकारी बैंक 24 को छोड़ 26 दिसंबर तक बंद

Source : business.khaskhabar.com | Dec 21, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 government bank closes 24 and closes till december 26 358153लखनऊ। अगर आप भूलवश अपने बैंक का काम निपटाना भूल गए हैं, तो अब उस काम को निपटाने के लिए 24 दिसंबर का इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि 21 से 23 और फिर 25 से 26 दिसंबर तक बैंक बंद रहेंगे।

बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सभी सरकारी बैंकों पर ताला लटका होगा, वहीं 22 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने का कारण देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में अवकाश रहेगा। 23 दिसंबर को रविवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे। सोमवार 24 दिसंबर को बैंक खुले रहेंगे और कामकाच सुचारु रूप से होगा, लेकिन तीन दिन की बंदी के बाद बैंकों में भीड़ होना लाजमी होगा।

इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण सभी बैंकों में अवकाश रहेगा, जबकि 26 दिसंबर को फिर से बैंकों में हड़ताल रहेगी। 27 दिसंबर से दोबारा से बैंकों में कामकाज सामान्य हो पाएगा। 24 दिसंबर को छोडक़र इन पांच दिनों में बैंकों में बंदी के कारण एटीएम पर या तो भीड़ दिखेगी या उनके खाली होने के कारण सन्नाटा पसरा रहेगा।

युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी के अनुसार, बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों के संगठन आयबॉक ने वेतनवृद्धि और बैंकों के विलय के विरोध में 21 दिसंबर को हड़ताल की घोषणा की है।

22 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार है और 23 दिसंबर को रविवार है। 25 दिसंबर को क्रिसमस डे की छुट्टी रहेगी। 26 दिसंबर को युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की हड़ताल रहेगी। 27 दिसंबर से दोबारा से बैंकों में कामकाज सामान्य हो पाएगा।
(आईएएनएस/आईपीएन)

[@ ज्योतिष शास्त्र ने बताया, क्यों होती है विवाह में देरी]


[@ यह है मंकी मैन! कारनामे जान रह जाएंगे दंग]


[@ बिना क्लच वायर के राइड कर सकेंगे बाइक, आइए जानें कैसे ...]