आरबीआई के लाभ, अधिशेष पर सिर्फ सरकार का हक : SJM
Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2019 | 

नई दिल्ली। स्वदेशी जागरण मंच का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के लाभ और अधिशेष का एकमात्र मालिक सरकार है।
स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) सत्तारुढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबद्ध संगठन है।
एसजेएम ने केंद्रीय बैंक के पूर्व प्रबंधन की इस धारणा की निंदा की है कि केंद्र सरकार बैंक के लाभ को हड़पना चाहती है।
एसजेएम
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की आर्थिक शाखा है। एसजेएम के
सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा, ‘‘दुनिया में कहीं भी केंद्रीय बैंक लाभ
अपने पास नहीं रखती है। सरकार आरबीआई के लाभ का मालिक है। उस समय के आरबीआई
अधिकारियों ने पूरी तस्वीर को बदनुमा कर दिया कि अधिशेष आरबीआई की जायदाद
है जिसे सरकार उससे छीनना चाहती है। यह देश विरोधी तस्वीर थी। वे बतौर
पेशेवर बैंकर (पूर्व के आरबीआई प्रबंधक) यह भी जानते थे कि दुनिया में कहीं
भी केंद्रीय बैंक लाभ अपने पास नहीं रखता है।’’
(आईएएनएस)
[@ गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा ]
[@ सलमान के साथ पर्दे पर नजर आएंगे धर्मेश और राघव ]
[@ ‘थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन इस खेल को भी पहचान मिलेगी’]