businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचसीएल टेक ने अमेरिकी कारोबार का किया विस्तार

Source : business.khaskhabar.com | Apr 27, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hcl tech expands us operations with cybersecurity centre 380385नई दिल्ली। एचसीएल टेक ने कहा है कि उसने टेक्सास के फ्रिस्कों में साइबर सिक्युरिटी फ्यूजन सेंटर (सीएसएफसी) लांच किया है।

कंपनी ने कहा, ‘‘सीएसएफसी का उद्घाटन कंपनी के मिशन के अगले चरण का प्रतिनिधित्व करता है। कंपनी का मिशन अपने ग्राहकों को एंटरप्राइज सिक्युरिटी लाइफस्टाइल के लिए संपर्क का एकल बिंन्दु प्रदान करके सुरक्षित व्यापार वृद्धि में मदद करना ैहै।’’

कंपनी ने कहा, ‘‘सीएसएफसी, एचसीएल की टेक्सास और फ्रिस्को शहर के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसने प्रौद्योगिकी नवाचार और विस्तार के लिए रणनीतिक साझेदार के रूप में काम किया है।’’
(आईएएनएस)

[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ अखरोट है सेहत के लिए फायदेमंद]