businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

HDFC ने की एमसीएक्स पर कमोडिटी डेरिवेटिव में कारोबार की घोषणा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 22, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hdfc announces turnover in commodity derivatives on mcx 364717मुंबई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने सोमवार को देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मंच मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर कमोडिटी डेरिवेटिव में कारोबार की घोषणा की। एमसीएक्स की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने अपने सभी ग्राहकों से कमोडिटी डेरिवेटिव में कारोबार के लिए 31 मार्च तक नि:शुल्क रस्ट्रिेशन की पेशकश किया है। कैरी फॉर्वर्ड या अनुबंधों के निपटान के लिए आगे न्यूनतम ब्रोकरेज 20 रुपये होगा।

विज्ञप्ति के अनुसार, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक व सीईओ धीरज रेली ने इस अवसर पर कहा कि दुनिया के कमोडिटी बाजार में भारत ने अपनी जगह बनाई है और मसाले और कॉटन जैसे प्रमुख कमोडिटी में भारत दुनिया में अग्रणी देश है।

उन्होंने कहा, ‘‘एमसीएक्स ने अमेरिका और चीन के बाद दुनिया के शीर्ष कमोडिटी एक्सचेंज में अपनी जगह बनाई है। हम एमसीएक्स्स से जुडक़र हम प्रसन्न हैं।’’  हमारा डिजिटल मंच कमोटिडी टे्रडिंग की सुविधा प्रदान करने की तैयारी कर रहा है और जल्द ही इस पर कारोबार शुरू हो जाएगा।’’

इस मौके पर एमसीएक्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ मृगांक परांजपे ने कहा, ‘‘भारत के कमोडिटी बाजार में बैंक ब्रोकिंग सब्सिडियरी की काफी संभावना है।’’
(आईएएनएस)

[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]


[@ अखरोट है सेहत के लिए फायदेमंद]


[@ सोना जीत सायना बोलीं- मैं आधे घंटे भी नहीं सो पाई, क्योंकि पापा...]