businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस को 1,277 करोड़ रुपये का मुनाफा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 27, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hdfc life insurance posts rs1277 crore net profit 380387मुंबई। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि. ने पिछले वित्त वर्ष में मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जो कि 1,277 करोड़ रुपये रही।

यहां जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2017-18 मेंं 1,109 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की प्रीमियम आय कुल 29,186 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 में यह 23,564 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विभा पदाल्कर के हवाले से एक बयान में कहा गया, ‘‘हम उद्योग के स्तर से अधिक वृद्धि दर जारी रखेंगे और लाभप्रदता को लेकर अपनी नेतृत्व की स्थिति बरकरार रखेंगे। हमारे डिस्ट्रीब्यूशन मिक्स में विविधता लाने और एक संतुलित उत्पाद मिक्स बनाने पर हमारा ध्यान बना रहेगा।’’
(आईएएनएस)

[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]


[@ अण्डा सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ लेडी गागा को लोग पहचान नहीं पाए]