खुदरा महंगाई दर बीते महीने बढ़कर 3.99 फीसदी हुई
Source : business.khaskhabar.com | Oct 14, 2019 | 

नई दिल्ली। खाद्य पदार्थो के दाम बढ़ने से बीते महीने खुदरा महंगाई दर
पिछले महीने के मुकाबले बढ़कर 3.99 फीसदी हो गई। सोमवार को जारी आधिकारिक
आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में खुदरा महंगाई दर 3.99 फीसदी दर्ज की गई,
जबकि पिछले महीने अगस्त में 3.28 फीसदी थी।
(आईएएनएस)
[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]
[@ दुष्कर्म का शिकार होते बचीं फराह ]
[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]