businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुआवेई का राजस्व 39 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 23, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 huawei revenues up 39 pc 379889बीजिंग। साल 2019 की पहली तिमाही में चीनी दूरसंचार दिग्गज-हुआवेई ने राजस्व में 39 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जो कि 179.7 अरब यूआन (26 अरब डॉलर) रही। यह दर्शाता है कि अमेरिका द्वारा कंपनी के 5जी उपकरणों पर लगाए गए प्रतिबंध का उसके वैश्विक कारोबार पर बहुत कम असर पड़ा है।

हुआवेई. सैमसंग और एप्पल के अलावा दुनिया के शीर्ष तीन स्मार्टफोन निर्माताओं में से एक है।

साल 2019 की पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि पिछले साल की समान अवधि से थोड़ा अधिक है।

हुआवेई ने साल 2019 में दुनिया में 5जी की बड़े पैमाने पर तैनाती का अनुमान लगाया है। कंपनी ने कहा कि इससे उसके कारोबार में वृद्धि के अभूतपूर्व अवसर पैदा होंगे।

हुआवेई एंटरप्राइज बिजनेस समूह ने दुनिया का पहले 5जी सक्षम वाई-फाई 6 एक्सेस प्वाइंट को इसी तिमाही में स्थापित किया। साल 2019 की पहली तिमाही के अंत तक कंपनी ने वाई-फाई 6 उत्पादों की बिक्री दुनिया की किसी भी अन्य कंपनी की तुलना में अधिक की थी।
(आईएएनएस)

[@ अदिति बोलीं, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि 30 मिनट...]


[@ शर्मनाक! पत्नी से गैंगरेप और पति को पीट-पीटकर मार डाला]


[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]