businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर दिसंबर में घटी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india december core industries output pace slows in december 291033नई दिल्ली। देश के आठ प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर दिसंबर (2017) में घटकर 4 फीसदी पर आ गई, जबकि नवंबर (2017) के दौरान यह 7.4 फीसदी थी। आधिकारिक आंकड़ों से बुधवार को यह जानकारी मिली।

हालांकि, साल-दर-साल आधार पर आठ प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर (जिसमें कोयला, स्टील, सीमेंट और बिजली क्षेत्र का उत्पादन शामिल है) पिछले वित्त वर्ष (2016-17) की समान अवधि की तुलना में 5.6 फीसदी बढ़ी है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा, ‘‘2017 के दिसंबर में ईसीआई का संयुक्त सूचकांक 129.1 पर रहा, जो कि साल 2016 के दिसंबर के सूचकांक से 4 फीसदी अधिक है।’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2017-18 में अप्रैल से दिसंबर के दौरान इसकी संचयी वृद्धि दर 4 फीसदी रही।’’

ईसीआई सूचकांक का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 40.27 फीसदी भार है, जो देश के फैक्टरी उत्पादन को मापता है।

[@ कुरदती उपाय सर्दी जुकाम से छुटकारा पाएं]


[@ चलेगी भी और उडेगी भी, देखी है कभी ऐसी कार]


[@ जानिये 3 दिन में कैसे बदल सकती है आपकी किस्मत]