businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

थोक महंगाई दर फरवरी में घटकर 2.26 फीसदी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 16, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india feb wholesale inflation declines to 226 percent 434234नई दिल्ली। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित भारत की वार्षिक मुद्रास्फीति दर फरवरी में घटकर 2.26 प्रतिशत रह गई। यह जनवरी में 3.10 प्रतिशत थी। आधिकारिक आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी सामने आई है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी सालाना थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 2019 फरवरी के मुकाबले इस वर्ष फरवरी में थोक महंगाई दर में कमी आई है। पिछले साल 2019 में फरवरी में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति 2.93 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

फरवरी माह के लिए 'भारत में थोक मूल्य सूचकांक सूची' के अपने रिव्यू में मंत्रालय ने कहा, "पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2.75 प्रतिशत की निर्मित दर की तुलना में वित्तीय वर्ष में अब तक मुद्रास्फीति की दर का निर्माण 1.92 प्रतिशत रहा।"

खाद्य वस्तुओं, खासतौर से प्याज और अन्य सब्जियों के दाम घटने के कारण बीते महीने थोक महंगाई दर में कमी आई है।

खाद्य वस्तुओं के समूह का सूचकांक पिछले महीने के 160.8 से 3.7 फीसदी घटकर फरीवरी में 154.9 पर आ गया। फलों, सब्जियों, चाय, अंडे और मक्का समेत अन्य अनाजों के दाम में नरमी रहने के कारण खाद्य वस्तुओं के समूह के सूचकांक गिरावट दर्ज की गई। (आईएएनएस)

[@ कभी-कभी गर्भावस्था भूल जाती हैं ये अभिनेत्री]


[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]


[@ अक्षय ने ट्विंकल को दिए प्याज वाले झुमके]