औद्योगिक उत्पादन में 5.1 प्रतिशत वृद्धि
Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2019 | 

नई दिल्ली। देश के आठ प्रमुख उद्योगों के उत्पादन में 5.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार, आठ प्रमुख उद्योगों का सूचकांक अप्रैल 2019 की बनिस्बत नीचे था। अप्रैल में इसकी वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रही थी। जबकि वर्ष दर वर्ष आधार पर मई 2018 में इसकी वृद्धि दर 4.1 प्रतिशत थी।
कोर सेक्टर सूचकांक में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल वस्तुओं का भार 40.27 प्रतिशत होता है।
पिछले महीने की बनिस्बत वृद्धि दर में गिरावट रिफानरी उत्पादों और उर्वरक खंड में क्रमश: नकारात्मक 1.5 प्रतिशत और नकारात्मक एक प्रतिशत वृद्ध के कारण हुई है।
इस्पात और बिजली में क्रमश: 19.9 प्रतिशत और 7.2 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर दर्ज की गई है।
(आईएएनएस)
[@ मां-बाप ने स्कूल नहीं भेजा तो बच्चों ने बुलाई पुलिस.... ]
[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]
[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]