businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही 11 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india november domestic air passenger traffic up 11 percent 358319नई दिल्ली। देश के घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही में नवंबर में 11.03 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 1.164 करोड़ रही। आधिकारिक आंकड़ों से शुक्रवार से यह जानकारी मिली।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल नवंबर में यात्रियों की आवाजाही में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 1.04 करोड़ की वृद्धि हुई।

इसके अतिरिक्त, इन आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि इस साल जनवरी से नवंबर तक यात्रियों की आवाजाही में साल-दर-साल आधार पर 19.21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

डीजीसीए ने अपनी मासिक घरेलू ट्रैफिक रिपोर्ट में कहा, ‘‘2018 के जनवरी-नवंबर अवधि में घरेलू विमानन कंपनियों से कुल 1,262.83 लाख यात्रियों ने यात्रा की, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह संख्या 1,059.34 लाख करोड़ थी। इस तरह से इसमें 19.21 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।’’
(आईएएनएस)

[@ अब व्हाट्सएप से अपने दोस्तों पर रख सकेंगे नजर]


[@ घरेलू उपाय:कील मुंहासों से पाएं छुटकारा ]


[@ हवाई जहाज से भी महंगा है यह कुत्ता, जानें- खासियत]