businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद, रियल्टी शेयरों में बिकवाली

Source : business.khaskhabar.com | Dec 17, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market closes marginally lower realty stocks witness selling pressure 776562मुंबई । भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 120.21 अंक या 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 84,559.65 और निफ्टी 41.55 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,818.55 पर था।  
बाजार पर दबाव बनाने का दाम रियल्टी शेयरों ने किया। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.49 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी 0.47 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.44 प्रतिशत और निफ्टी कंजप्शन 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। 
दूसरी तरफ निफ्टी पीएसयू बैंक 1.29 प्रतिशत, निफ्टी आईटी 0.29 प्रतिशत और निफ्टी मेटल 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। 
लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में अधिक बिकवाली हुई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 321.95 अंक या 0.54 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,388.85 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 126.60 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,138.55 पर था। 
सेंसेक्स पैक में एसबीआई, इन्फोसिस, सनफार्मा, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, टीसीएस, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक गेनर्स थे। ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, बीईएल, टाइटन, एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक लूजर्स थे। 
एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक दे ने कहा कि निफ्टी में गिरावट का दौर जारी है और इंडेक्स एक और सत्र 21 ईएमए से नीचे रहा है, जो दिखाता है कि बाजार में दबाव बना हुआ है। 
उन्होंने आगे कहा कि अगर इंडेक्स 25,700 से नीचे जाता है तो यह 25,500 से लेकर 25,400 तक जा सकता है। वहीं, तेजी की स्थिति में यह 25,950 से लेकर 26,000 के स्तर तक जा सकता है। 
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। सुबह 9:23 पर सेंसेक्स 188 अंक या 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,868 और निफ्टी 61 अंक या 0.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,921 पर था।
--आईएएनएस
 

[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]