इंफोसिस ने 160 प्रतिशत अंतरिम लाभांश घोषित किया
Source : business.khaskhabar.com | Oct 12, 2019 | 

बेंगलुरू। वैश्विक सॉफ्टवेयर दिग्गज, इंफोसिस ने कंपनी के संस्थापकों, प्रमोटरों और कर्मचारियों सहित अपने निवेशकों के लिए वित्त वर्ष 2019-20 में पांच रुपये फेस वैल्यू के प्रति शेयर पर आठ रुपये का या 160 प्रतिशत अंतरिम लाभांश शुक्रवार को घोषित किया।
कंपनी ने बीएसई में अपनी एक नियामकीय फाइलिंग में कहा, "निदेशक मंडल ने पांच रुपये फेस वैल्यू के शेयर पर प्रति शेयर आठ रुपये या 160 प्रतिशत के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है।"
इंफोसिस ने एक साल पहले वित्त वर्ष 2018-19 के पूर्वाद्ध के लिए सात रुपये प्रति शेयर या 140 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश दिया था।
(आईएएनएस)
[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]
[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]
[@ बालिका वधू की सांची ने फिर शुरू की कसरत क्योंकि...]