businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मप्र में ITC कंपनी लगाएगी अगरबत्ती की काड़ी का संयंत्र

Source : business.khaskhabar.com | Aug 30, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 itc company to set up agarbatti kari plant in mp 401165भोपाल। मध्यप्रदेश में आईटीसी कंपनी अगरबत्ती की काड़ी बनाने का संयंत्र स्थापित करेगी। इससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। यह कंपनी विदेशों से 800 करोड़ रुपये की अगरबत्ती की काड़ी आयात करती है।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री कमलनाथ की गुरुवार को मंत्रालय में आईटीसी कंपनी के चेयरमैन संजीव पुरी एवं सीईओ चितरंजन दास के साथ चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले के तामिया में कैंसर के उपचार के लिए वनौषधियों की पहचान कर उनका दवाओं में उपयोग के लिए प्र-संस्करण इकाई लगाई जाएगी।

मुख्यमंत्री कमलनाथ की आईटीसी कंपनी के साथ मध्यप्रदेश में औषधीय फसलों के लिए 50 हजार मीट्रिक टन क्षमता का डिहाइड्रेशन प्लांट लगाने के संबंध में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगरबत्ती के लिए उपयोग होने वाली काड़ी के लिए प्रदेश में बिगड़े वनों का उपयोग कर बांस की खेती को बढ़ावा दिया जाए। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन होगा और विदेशों में जाने वाली 800 करोड़ की राशि मध्यप्रदेश को मिलेगी। इससे प्रदेश ग्रामीणों को बड़ी मात्रा में रोजगार मिलेगा।

आईटीसी कंपनी को अगरबत्ती की काड़ी उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के बिगड़े वनों में तीन लाख 70 हजार पंचायत एवं वन समितियों के माध्यम से अच्छे किस्म के बांस के पौधों का रोपण करवाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग यूनिट के विस्तार से किसानों को उनकी उपज का बेहतर दाम दिला सकेंगे और इससे प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

आईटीसी कंपनी के चेयरमैन संजीव पुरी ने बताया कि औषधि फसलों की खेती करने वाले किसानों के साथ कांट्रैक्ट फार्मिंग कर बाई-बेक व्यवस्था के साथ खरीदी कर इन उत्पादों का प्र-संस्करण किया जाएगा। नूडल्स में उपयोग होने वाली सब्जी गाजर, मटर, बींस और आलू उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाएगा। बाई-बेक व्यवस्था से किसानों को इन सब्जियों का उचित मूल्य प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारियों को औषधीय फसलों अगरबत्ती की काड़ी बनाने एवं सब्जी आदि की प्र-संस्करण इकाई स्थापित करने संबंधी प्रस्तावों को समयबद्ध योजना बनाकर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रस्तावों पर त्वरित कार्यवाही के लिए अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग को इसका नोडल अधिकारी बनाया है।
 
(आईएएनएस)

[@ आप भी जानिए, क्यों तेजी से धडक रहा है परितोष का दिल]


[@ पिता ही निकला बेटी का कातिल, बदनामी के डर से...]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]