businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईटेल मोबाइल ने भारत में ए सीरीज के नए फोन उतारे

Source : business.khaskhabar.com | Jan 16, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 itel mobile refreshes its budget a series in india 363490नई दिल्ली। चीनी कंपनी ‘ट्रांजीशन होल्डिंग्स’ के इंटेल मोबाइल ने मंगलवार को अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन ‘ए44 एयर’ को लांच किया। 5.45 इंच के स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपये है।

आईटेल बिजनेस यूनिट के मार्केटिंग हैड गोल्डी पटनायक ने कहा, ‘‘आईटेल ‘ए44 एयर’ में फुल स्क्रीन डिस्प्ले, आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) से लैस कैमरे, फेस अनलॉक हैं जो कम कीमत पर उपलब्ध हैं।’’

डुअल सिम वाला स्मार्टफोन पांच मेगापिक्सल ऑटोफोकस (एएफ) प्लस 0.08 मेगापिक्सल (एमपी) डुअल रियर कैमरा सेटअप, फ्लैश के साथ दो एमपी फ्रंट कैमरा है। एक जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की इंटरनल मैमोरी आठ जीबी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

पटनायक ने कहा, ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि यह फीचर्स और नवोन्मेष का शक्तिशाली समायोजन है जो हमारे उपभोक्ताओं को बहुत सहज अनुभव देगा।’’

2400 एमएएच की बैटरी से लैस और 1.4 गीगाहट्र्ज क्वाडकोर एससी9832ई प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन एंड्रोएड ओरियो 8.0 (गो एडीशन) पर चलता है।

स्मार्टफोन भारतभर में तीन रंगों- ब्लशर गोल्ड, एलीजेंट ब्ल्यू और स्लेट ग्रे में उपलब्ध है।

(आईएएनएस)

[@ इन क्रैश कोर्सेज से बनाएं शानदार करियर]


[@ किचन भी इस तरह बन सकती है प्यार बढ़ाने की जगह]


[@ करियर को लेकर असमंजस में हैं तो पढ़े हमारा ये लेख....]